Type Here to Get Search Results !

पाठ.१. दो चरांकवाले रेखीय समीकरण साप्ताहिक चाचणी | Saptahik chachani

 गणित भाग 1पाठ.१. दो चरांकवाले रेखीय समीकरण वर्क शीट/ Maths 1.chapter 1.Worksheet.

पाठ :१. दो चरांकवाले रेखीय समीकरण इस पाठ का वर्कशीट
पाठ 1.पर सभी प्रश्न संग्रह के और ssc परीक्षा मे आने वाले प्रश्न के आधार पर इस पाठ का वर्क शीट बनाया हैं। आप सभी इस वर्क शीट को हल कर के गणित भाग 1 के नोट बुक मे लिखो और इन प्रश्नो का सराव कीजीए.
गणित भाग 1 का वर्क शीट के लिए निम्न लिंक ओपन करो और वर्क शीट देखकर उसे हल करो. 
इस प्रकार आप सब को ये जो पेपर आज ही हल कर ना  हैं ,आप को इस ब्लू रेखा को टच करो और जो सवाल आप को नजर आ रहे हैं ,उसे हल करो ये बहुत जरूरी हैं इन में से बहुत सवाल एस एस सी के पेपर मैं आय हैं तो आप सभी इसे हल  
कर ने का प्रयास कीजीए.

  
पाठ क्रमांक 1 वरील साप्ताहिक चाचणी साठी . साप्ताहिक चाचणी वर क्लिक करा.

साप्ताहिक चाचणी



कोन - कोन से घटक के उपर सवाल इस वर्कशीट  में पुछे हैं।

१) दो चरांकवाले रेखीय समीकरण

उदा. (1) 5x + 3y = 9.

२) दो चरांकवाले रेखीय समीकरण का सामान्य रूप (General Form of Linear Equation in Two Variables):

ax+by + c = 0. यह दो चरांकवाले रेखीय समीकरण का सामान्य रूप है, जिसमें a, b, c यह वास्तविक संख्याएँ हैं तथा a और b एक-साथ शून्य नहीं होते हैं।

उदा. (1) समीकरण 2x + 4y - 13 = 0 का 3x + 4y = 13 का सामान्य रूप है।

3) युगपत रेखीय समीकरण (Simultaneous linear Equations):

दो चरोंवाले किन्हीं दो भिन्न समीकरणों के निकाय द्वारा निर्मित समीकरणों के युग्म को 'युगपत समीकरण' कहते हैं।

उदा. x + y = 16

4 ) दो चरांकवाले रेखीय समीकरणों का आलेख (Graph of Linear Equation in Two Variables):

x + 3y = 7. इस समीकरण को सत्य करने के लिए तथा y के मान (1, 2); ( – 2, 3); (7, 0); (10, – 1) जैसे क्रमिक युग्म


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad