Type Here to Get Search Results !

वर्क शीट कक्षा १० वी गणित भाग 1 माहे सप्टेंबर हिंदी माध्यम पाठ 4.आर्थिक नियोजन | work sheet std10 Mathematics 1 month september hindi medium chapter 4

वर्क शीट कक्षा  १० वी गणित भाग 1 माहे सप्टेंबर हिंदी माध्यम पाठ 4.आर्थिक नियोजन  | work sheet std10  Mathematics1 month september hindi medium chapter 4 


कक्षा - दसवीं

विषय - गणित भाग 1

पाठ . 4. आर्थिक नियोजन


प्र.1.निम्नलिखित प्रश्नों के लिए उत्तर का उचित विकल्प चुनिए।

1) जीवन आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर की दर…है।
   (A) 5%     (B) 12%      (C) 0%      (D) 18%

(2) एक ही राज्य में होने वाले व्यापार पर केंद्र सरकार द्वारा…निर्धारित किया जाता है।
 (A) IGST    (B) CGST    (C) SGST     (D) UTGST

(3) GSTIN में कुल... अंकाक्षर होते हैं।
    (A) 15 (B) 10  (C) 16   (D) 9

(4) जब कोई पंजीकृत व्यापारी दूसरे पंजीकृत व्यापारी को वस्तु बेचता हो उसे GST अंतर्गत    …व्यवहार कहते हैं
   (A) BB    (B) B2B    (C) BC    (D) B2C

(5) अंकित मूल्य ₹100 वाले शेयर का बाजार मूल्य ₹75 हो तो निम्नलिखित में से कौन से वाक्य सही हैं?
  (A) यह शेयर ₹175 से अधिमूल्य पर है। (B) यह शेर ₹25 अवमूल्य पर है। (C) यह शेयर ₹25 अधिमूल्य पर है ।              (D)  यह शेयर ₹75 अवमूल्य पर है।

(6) दलाली पर वस्तु सेवा कर की दर… है।
    (A) 5%   (B) 12%   (C) 18%   (D) 28%


प्र.1 ब ) निम्नलिखित प्रश्न हल कीजिए। 

१)GST के दो भाग कौन से हैं?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

2) CGST का क्या अर्थ है?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
3) SGST का क्या अर्थ है?

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

4) जीएस् टीन  (GSTIN ) का क्या अर्थ है?

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
5) ‘पवन मेडिकल दवाइयों की आपूर्ति करते हैं। उनकी दुकान की कुछ दवाइयों पर  GST की  दर 12% है, तो CGST तथा SGST की दर कितनी होगी ?

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
6)  किसी वस्तु पर  CGST  की दर  9% हो तो SGST की दर कितनी होगी?  वैसेही GST की दर कितनी  होगी ?

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
7) B2B का अर्थ क्या है?

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रश्न 2) अ ) नीचे दी गई कृति पूर्ण कीजिए।

1) आरती गैस एजेंसी द्वारा ₹545 कर पात्र मूल्य का LPG सिलेंडर ग्राहक को बेचा गया । GST की दर 5% हो, तो ग्राहक को दिए गए कर बीजक में केंद्र का तथा राज्य का कर कितने रुपए होगा ? ग्राहक को कुल कितने रुपयों का भुगतान करना होगा ? आरती गैस एजेंसी को कुल कितना वस्तु सेवा कर का भुगतान करना होगा ?

उकल : GST कर की दर    .................  CGST की दर ................. व SGST की दर   .................        

CGST =  545 = ................. = 13.63      रुपये

CGST = SGST = 13.63 रुपये

ग्राहक  द्वारा भुगतान की जाने वाली रकम = करपात्र मूल्य + केंद का दर + राज्य का कर

= 545 + 13.63 + 13.63 =   ................. रुपये

 प्रश्न 2) ब) निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए ।

1)' मेसर्स रियल पेंट’ ने प्रत्येक को ₹2800 करपात्र मूल्य के लस्टर पेंट के दो डिब्बे बेचें। GST की दर 28% हो तो कर बीजक में CGST तथा SGST कितने रुपए होगा ? ज्ञात कीजिए ।

उत्तर : --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 2)अमित एंटरप्राइज ने चॉकलेट सॉस की बोतल खरीदते समय ₹3800 जीएसटी का भुगतान किया तथा अकबरी ब्रदर्स को बेचते समय ₹4100 जीएसटी संकलित किया । मयंक फूड कॉर्नर ने अकबरी ब्रदर्स से वे बोतलें ₹4500 जीएसटी देकर खरीदी तो उस व्यवहार में देय GST ज्ञात कीजिए । उस आधार पर प्रत्येक को केंद्र का देय कर(CGST) तथा राज्य का देय कर(SGST) ज्ञात कीजिए ।
उत्तर : --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 3) श्रीमती देशपांडे ने ₹20,000 का निवेश कर ₹ 5 अंकित मूल्य वाले शेयर्स ₹ 20 के अधिमूल्य पर खरीदे तो उन्हें कितने शेयर्स मिलेंगे ?
उत्तर : --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 

प्रश्न 3) अ ) नीचे दी गई कृति पूर्ण कीजिए ।

1.नलिनीताई में ₹10 अंकित मूल्य वाले शेयर के लिए जब बाजार मूल्य ₹60 था तब 6024 रूपयों का निवेश किया । उन शेयर्स पर 60% लाभांश प्राप्ति के बाद ₹50 बाजार मूल्य पर सभी शेयर्स बेचे । हर व्यवहार में 0.4% दलाली दी ।तो इस व्यवहार में उन्हें हुई लाभ या हानि निम्नलिखित चौखटों को ज्ञात कीजिए ।

उत्तर : प्रति शेअर दलाली =    =  ................... रुपये
एका शेअर का मूल्य =  60 + 0.24  =  ................... रुपये

6024 रुपये में   = 100 शेयर खरीदे

10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर ₹50 के बाजार मूल्य पर बेचें ।
प्रति शेयर दलाली =  = ................... रुपये                  

 एक शेयर का विक्रय मूल्य = 50 - 0.20 = ................... रुपये
100 शेयर्स का कुल विक्रय मूल्य = 100  49.80 = ................... रुपये 
लाभांश 60% मिला ।

1 शेयर पर लाभांश =  = ................... रुपये

100 शेयर्स पर लाभांश = 6  100 = ................... रुपये

नलिनीताईं को शेयर्स बिक्री तथा लाभांश से प्राप्त कुल रकम  =  ............. + ............. = 5580 रुपये
नलिनीताईं का निवेश = 6024 रुपये था ।

नलिनीताईं की हानि = ............. - ............. = ............. रुपये

उत्तर : नलिनीताईं को इस क्रय- विक्रय व्यवहार में 444 रुपए की हानि हुई ।

2. श्रीकर ने 50,000 रुपए अंकित मूल्य का लैपटॉप खरीदना निश्चय किया । दुकानदार ने इस मूल्य पर उसे 10% की छूट दी । लैपटॉप वस्तु सेवा कर की दर 18% हो, तो दुकानदार द्वारा लगाया गया केंद्र का कर तथा राज्य का कर ज्ञात करो । श्रीकर को वह लैपटॉप कितने रुपयों में प्राप्त हुआ ?

उत्तर : छूट = 50,000 रुपयों पर 10%  = ............. रुपये
लॅपटॉप का करपात्र मूल्य= ............. - .............= 45,000 रुपये.
18% GST दर में केंद्र का कर = .............
45,000 रुपए पर 9% केंद्र का कर =   = ............. रुपये
राज्य का कर     = ............. रुपये
लॅपटॉप की कुल कीमत = 45000 + 4050 + 4050 = ............. रुपये.
श्रीकर को लॅपटॉप कुल 53,100 रुपयों में प्राप्त होगा ।


प्रश्न 3 ) ब)  निम्नलिखित प्रश्न हल कीकीजि । 
1) ‘टिपटॉप इलेक्ट्रॉनिक्स ने किसी कंपनी को कर सहित 51200 रुपए कीमत का डेढ़ टन के एयर कंडीशनर की आपूर्ति के एयर कंडीशनर पर CGST का दर 14% लगाया तो कर बीजक में निम्नलिखित मुद्दे  का मान कितना दर्शाया उसे ज्ञात कीजिए ।
 (1) SGST का दर      (2) GST का दर   (3) करपात्र मूल्य
(4) GST की कुल रकम      (5) CGST की  रकम                (6) SGST की  रकम  
-उत्तर : -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

2)  .अमीर एन्टप्राइझ ने चॉकलेट सॉस की बोतल खरीदते समय 3800 रुपए जीएसटी का भुगतान किया तथा अकबरी ब्रदर्स को बेचते समय 4100 रुपए जीएसटी संकलित किया ।  मयंक फूड कॉर्नर ने अकबरी ब्रदर्स से वे  बोतलें 4500 रुपए जीएसटी देकर खरीदी तो उस व्यवहार में देर जीएसटी  ज्ञात कीजिए ।उस आधार पर प्रत्येक को केंद्र का देर कर ( CGST ) तथा राज्य का देर कर (SGST)  ज्ञात कीजिए ।
उत्तर :  : ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 प्रश्न 4)  निम्नलिखित प्रश्न हल कीजिए ।


1.निम्नलिखित जानकारी के आधार पर एक व्यापारी का दूसरे व्यापारी से किए गए व्यवहार (B2B) के लिए टैक्स इनवॉइस बनाइए । नाम, पता, दिनांक अपनी पसंद के अनुरूप लीजिए ।
      
          पूर्ति कर्ता – नाम, पता, राज्य, GSTIN, बिल क्रमांक व दिनांक ।
          प्राप्तकर्ता - नाम, पता, राज्य, GSTIN.
           वस्तु का विवंरण : (1) पेन्सिल बॉक्स 100, HSN 3924, दर 20 रु., GST 12%,
                          (2) जिग साँ पझल्स  50, HSN 9503, दर 100 रु., GST 12
उत्तर : -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रश्न 5)  नीचे दिए गए प्रश्न हल कीजिए ।

1.प्रसाद ने ' महाराष्ट्र इलेक्ट्रॉनिक्स  गुड्स ' से 40,000 रुपए अंकित मूल्य की वॉशिंग मशीन खरीदी  की । उस पर दुकानदार ने 5% छूट दी । जीएसटी की दर 28% है । तो प्रसाद को वह वॉशिंग मशीन कितने रूपों में प्राप्त होगी ? कर बीजक में सीजीएसटी तथा एसजीएसटी कितने रुपए होगा ? ज्ञात कीजिए ।

उत्तर : -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
      **** समाप्त *****

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad